दरअसल विवाद की शुरुआत तारीख 16 December 2023
संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Stop SCAM Business’ टाइटल से एक वीडियो अपलोड किया था।
अपने वीडियो में वो बिजनेस सिखाने के नाम पर हजारों रुपये के कोर्स खरीदने वाले लोगों के बारे में बात कर रहे थे
इस वीडियो में कुछ नौ जवान बच्चों ने ऑनलाइन प्रोग्राम के जरिए उनसे ठगे गए पैसों के बारे में बताया था
एक वीडियो मैं एक लड़का बताता है कि उसने एक बड़े बहुत बड़े युट्यूबर के पास मैं से 50 हजार रूपये में कोर्स खरीदा और दूसरे लड़के ने 35 हजार में कोर्स खरीदा
और कोर्स खरीदने के बाद कुछ फायदा नहीं हुआ तो जब पैसा रिफंड लेने गए तो बोला गया कि इस कोर्स को तुम दूसरो को बेचो और इस कोर्स को बेचने के बाद उसमे से आपको कमीशन मिलेगा लेकिन कोर्स का पैसा रिफंड नहीं मिलेगा
यहां एक तरह का मल्टी लेवल मार्केटिंग (chenal Marketing) है
देखे पूरा वीडियो
जिसके बाद उन्होंने अपनी ऑडियंस को समझाया था कि आजकल जो चीजें लोग किताबों और यूट्यूब या फिर सस्ते दामों में सीख सकते हैं उसके लिए उनसे पैसे लिए जा रहे हैं। लेकिन लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि संदीप माहेश्वरी ने ना ही विवेक बिंद्रा का नाम लिया नहीं और ना ही उसके बिजनेस का नाम लिया
लेकिन वीडियो अपलोड होने के बाद ही संदीप महेश्वरी का यह वीडियो वायरल हो गया और पुरे सोशल मीडिया में
#StopScamBusiness trend होने लगा
वीडियो को सामने का आने के बाद विवेक बिंद्रा ने यह वीडियो का आरोप अपने ऊपर लेते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्यूनिटी पोस्ट करके इस वीडियो का रिस्पॉन्स दिया
विवेक बिंद्रा ने लिखा
संदीप भाई मैं आपका big scam expose वाला लेटेस्ट वीडियो दिखा चूंकि आपने पुष्टि की है कि
मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगा कि मुझे अपने आधिकारिक आईडी से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए आपकी तस्कीन के मन में कोई भ्रम न रहें ना रहे
इसके बाद अगले दिन संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब के कम्युनिटी पोस्ट में लिखा मेरे प्यारे विवेक एक तरफ से आपने मेरी टीम को कानूनी कार्यवाही की धमकी दी (अभी मैं कॉल रिकॉर्डिंग सुनी) और दूसरी तरफ से आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा वह भी एक बार नहीं बार-बार क्या आपको सच में लगता है कि आपकी धमकियों से डरता हूं
संदीप महेश्वरी को नीचे फोटो में या यूट्यूब में जाकर पढ़ सकते हैं
विवेक बिंद्रा ने वीडियो बनाकर संदीप को जवाब दिया
विवाद बढ़ने के बाद विवेक बिंद्रा की एंट्री होती हैं वे संदीप माहेश्वरी के लिए एक जवाबी वीडियो बनाते हैं विवेक बिंद्रा इस वीडियो में संदीप महेश्वरी को जानेमन नाम से पुकारते हैं विवेक बिंद्रा ने कहा मैं आपको जवाब देता हूं आपने दूसरी साइड से तो पूछा ही नहीं आपको लोग इतना प्यार करते हैं आप इसका फायदा उठा लेंगे
अप स्कैम कह रहे थे पहले दूसरी साइड तो पूछ लो तो जानेमन
पूरा वीडियो नीचे दिए गए link पर क्लिक करो
विवेक बिंद्रा का वीडियो सामने के आने के बाद संदीप को इसीलिए उसका जवाब देते हुए दूसरा वीडियो पोस्ट किया जिसका टाइटल #StopVivek Bindra इस वीडियो में संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा द्वारा उठाए सवालों का जवाब दिया और इस स्कैम में फंसे बच्चों की मदद के लिए एक इंडिया का बहुत बड़ा लॉ फर्म हायर करने की भी बात करी जो भी खर्चा होगा वो पूरा उठाएंगे


Comments
Post a Comment